तालाब में डूबने से 2 मासूम बालिकाओं की मौत, मचा हड़कंप

435

तालाब में डूबने से 2 मासूम बालिकाओं की मौत, मचा हड़कंप

झाबुआ। पेटलावद की करवड पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम घुघरी में सोमवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ। घुघरी मार्ग पर रुणजी निवासी गोवर्धन मेड़ा की दो मासूम बालिकाएं राधा व पुनी खेलते खेलते तालाब के पास पहुंची और वहां नहाने के लिए पानी में उतर गई। साथ में छोटा भाई भी था उसने पानी में उतरी अपनी बहनों को डूबता हुआ देखा तो वह भाग कर पिता के पास पहुंचा और उन्हें पूरी घटना बताई।

परिजन और ग्रामीण दौड़ते भागते मौके पर पहुंचे किंतु तब तक बालिकाएं पानी में डूब चुकी थी। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बालिकाओं के शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के साथ ही क्षेत्र के पटवारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। हादसे से इलाके में शोक और मातम का माहौल है।