श्री नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर के दानपात्र से 2 लाख 98 हजार 140 रुपए हुए प्राप्त
Ratlam : शहर के पेलेस रोड़ स्थित अतिप्राचीन श्री नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर का दानपात्र न्यास के न्यासियों की उपस्थिति में खोला गया। जिससे 2 लाख 98 हजार 140 दो लाख इठ्यानवे हजार एक सौ चालीस रुपए प्राप्त हुए।साथ ही आगामी 19 सितम्बर से प्रारंभ हो रहें 10 दिवसीय श्री गणेशोत्सव के आयोजन की रुपरेखा मंदिर समिति की हुई बैठक में तय की गई।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ट्रस्ट समिति अध्यक्ष जनक नागल ने बताया कि गणेशोत्सव के भव्य और विराट आयोजन को लेकर 4 समितियां बनाई गई हैं।सभी समितियों के प्रमुख मार्गदर्शक एवं सलाहकार नरेंद्र व्यास,नरेंद्र कंगारोत, क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य धर्मेंद्र व्यास,प्रदीप उपाध्याय एवं प्रवीण पिरोदिया रहेंगे।गणेशोत्सव आयोजन समिति अध्यक्ष सचिन सिंह देवड़ा,उपाध्यक्ष मुकेश त्रिवेदी,सचिव मुकेश व्यास,अशोक मेहता, कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा एडवोकेट तथा कोषाध्यक्ष गणेश सिंह राठौड़,सोशल मीडिया प्रभारी प्रथम बैरागी, प्रिंट मीडिया प्रभारी कार्यकारिणी सदस्य रूपल जैन,मंगल सुराणा,ऋषभ जैन,निरुपमा,रमेश ठाकुर, गोविंद सिंह चौहान,विशाल, श्रेणिक जैन,सोनू परमार, एडवोकेट दीपक शर्मा टिल्लू, राहुल पीपाड़ा,विशाल चोपड़ा,नितिन दैय्या,महिला मंडल समिति अध्यक्ष श्रीमती सारिका दवे,नवयुवक मंडल समिति अध्यक्ष अमित देवड़ा, उपाध्यक्ष देवेन्द्र परिहार, सचिव श्रेयांस मोदी एवं कार्यकारणी का गठन किया गया।अतिथि आमंत्रण, स्वागत संचालन समिति अध्यक्ष हेतु भाजपा नेत्री श्रीमती रत्ना पाल को जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया की मंदिर पर लाईट,फ्लावर टेंट साउंड सिस्टम, साज-सज्जा की ज़िम्मेदारी सचिन सिंह देवड़ा तथा मंदिर पर आरती एवं प्रसादी के समय भक्तों की भीड़ की संचालन,व्यवस्था आदि महिला मंडल द्वारा,मंदिर पर आरती में आमंत्रण,माईक संचालन आदि की जिम्मेदारी श्रीमती रत्ना पाल एवं भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति का चल समारोह की व्यवस्था,स्थापना आदि की जिम्मेदारी नवयुवक मंडल अध्यक्ष अमित देवड़ा को सौंपी गई।गणेश चतुर्थी पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा भगवान श्री को इक्कीस हजार लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा तथा प्रतिदिन मंदिर पर आरती के पश्चात दो प्रकार की प्रसादी 5 हजार भक्तों को वितरित की जाने का निर्णय लिया।