2 Lakh Applications Submitted : ‘लाड़ली बहना योजना’ के तहत 2 लाख आवेदन जमा!

सबसे ज्यादा आवेदन इंदौर शहर से, ग्रामीण इलाकों से 71293 आवेदन!

365

2 Lakh Applications Submitted : ‘लाड़ली बहना योजना’ के तहत 2 लाख आवेदन जमा!

Indore : मुख्यमंत्री ‘लाड़ली बहना योजना’ का क्रियान्वयन जारी है। अभी तक लगभग दो लाख महिलाएं अपने आवेदन जमा कर चुकी है। 25 मार्च से आवेदन-पत्र जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हुआ था। आवेदन जमा करने के लिए जिले में व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं। सबसे अधिक आवेदन इंदौर नगर निगम क्षेत्र में जमा हुए। आवेदन जमा करने का सिलसिला 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।

कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ऐसी व्यवस्था बनाए रखें जिससे किसी भी महिला को आवेदन-पत्र जमा करने में दिक्कत न आए। जिले में महिलाओं के समग्र आईडी को आधार से लिंक करने तथा बैंक खातों को आधार से लिंक कर उनकी केवाईसी के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। यह काम अभियान चलाकर किया जा रहा है। साथ ही बैंकों में सिंगल विंडो की भी व्यवस्था की गई है।

महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक 71293 महिलाओं ने अपने आवेदन जमा किए। इसी तरह जिले की आठों नगर परिषदों में 17108 तथा इंदौर नगर निगम क्षेत्र में एक लाख 8 हजार 430 महिलाएं आवेदन कर चुकी हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों से अभी तक 71293

जानकारी के अनुसार जिले की देपालपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में 19617, इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में 17355, महू ग्रामीण क्षेत्र में 17208 तथा सांवेर ग्रामीण क्षेत्र में 17113 आवेदन जमा हो चुके हैं। इसी तरह नगर परिषद बेटमा में 1361, केंट बोर्ड महू में 1934, देपालपुर में 2085, गौतमपुरा में 2062, हातोद में 1383, मानपुर में 660, महू गांव में 2744, राऊ में 2378 तथा नगर परिषद सांवेर में 2501 महिलाओं द्वारा आवेदन किए गए हैं। जिले में आवेदन पत्र जमा करने का सिलसिला निरंतर जारी है।