दो महिला आरक्षक सहित चार आरक्षक सस्पेंड, शराब पीकर नाचने का वीडियो सामने आने पर SP ने की कार्रवाई

494

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

दो महिला आरक्षक सहित मेनगांव थाने के चार आरक्षको को एसपी शैलेन्द्र सिह चौहान ने किया निलंबित, थाना मोबाइल शासकीय वाहन के पास एक साथ शराब पीनकर नाचने का विडियो सामने आने पर एसपी ने कार्यवाही, आरक्षक उदयराज मीणा, शुभम चौहान, स्वाति बेला, और आकांक्षा वर्मा पर घोर अनुशासनहीनता और जनता मे पुलिस की छवि धुमिल करने पर हुई कार्यवाही

 

खरगोन – खरगोन जिले के मेनगांव थाने की दो महिला आरक्षक सहित चार आरक्षको को एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने मंगलवार को निलंबित कर दिया।
थाना मोबाइल शासकीय वाहन के पास एक साथ शराब पीकर नाचने का विडियो सामने आने पर एसपी ने कार्यवाही  की है। आरक्षक उदयराज मीणा, शुभम चौहान, स्वाति बेला, और आकांक्षा वर्मा ने घोर अनुशासनहीनता और जनता मे पुलिस की छवि धुमिल करने पर एसपी शैलेन्द्र सिह ने बडी कार्यवाही की है। बताया जा रहा है की चारो आरक्षक शासकीय वाहन का दुरूपयोग करते हुए वाहन खडाकर मोबाइल वाहन के पास ही शराब पीकर फिल्मो गानो पर नाच रहे थे। लोहरी ढाबे के पास की घटना बताई जा रही है।

विडियो सामने आने के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और चारो के खिलाफ कार्यवाही की है। थाने से शासकीय वाहन ले जाकर शराब पीकर नाचने की घटना से कई पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खडे हो रहे है। खास बात है की इस अनुशासनहीनता में दो महिला आरक्षक भी शामिल है। एएसपी ने नीरज चौरसिया ने मीडिया को बताया की शासकीय मोबाइल वाहन का दुरूपयोग करने का विडियो वायरल होने पर एसपी ने मेनगांव थाने के चार आरक्षको को निलंबित किया है।