2 New Judge’s At Supreme Court: राष्ट्रपति द्वारा सुप्रीम कोर्ट में 2 नए जज नियुक्त

637

2 New Judge’s At Supreme Court: राष्ट्रपति द्वारा सुप्रीम कोर्ट में 2 नए जज नियुक्त

नई दिल्ली: केंद्र ने को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और एसवी भट्टी की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की. इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति ने जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और एसवी भट्टी को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने पिछले हफ्ते उनकी पदोन्नति की सिफारिश की थी.

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दोनों जजों की नियुक्ति की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि भारत के संविधान की ओर से प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने भारत के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श के बाद जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और एसवी भट्टी को सुप्रीम कोर्ट के जजों के रूप में नियुक्त किया है.

जस्टिस उज्ज्वल भुइयां वर्तमान में तेलंगाना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं और जस्टिस भट्टी केरल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं. इस समय सुप्रीम कोर्ट में कुल 30 जज हैं. चार जजों के पद खाली हैं. दो नए जजों की नियुक्ति के बाद यह संख्या 32 हो जाएगी.