2 Officers Fight, One Injured : लखनऊ के IT दफ्तर में 2 अफसरों में भिड़ंत, असिस्टेंट कमिश्नर ने IRS गौरव गर्ग को कमरे में बंदकर पीटा!

389

2 Officers Fight, One Injured : लखनऊ के IT दफ्तर में 2 अफसरों में भिड़ंत, असिस्टेंट कमिश्नर ने IRS गौरव गर्ग को कमरे में बंदकर पीटा!

दोनों अफसरों में विवाद का कारण पता नहीं चला, IPS अधिकारी रवीना त्यागी के पति हैं गौरव गर्ग!

Lucknow : हजरतगंज इलाके में इनकम टैक्स का कार्यालय है। गुरुवार को यहां दो अफसरों में मारपीट हो गई। यहां तैनात असिस्टेंट कमिश्नर और आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ ही देर बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई। आईआरएस अधिकारी का आरोप है कि असिस्टेंट कमिश्नर ने उन्हें कार्यालय का कमरा बंदकर पीटा। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

WhatsApp Image 2025 05 30 at 17.43.45

गौरव गर्ग का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना। डीसीपी ने बताया कि अफसर खतरे से बाहर हैं। उनके चेहरे पर चोट के निशान हैं। मामले की जांच की जा रही है। FIR दर्ज कर ली गई है। IRS गौरव गर्ग लखनऊ में तैनात रही आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी के पति हैं। इस समय रवीना त्यागी भी लखनऊ में ही तैनात हैं। इससे यह मामला और भी हाई प्रोफाइल बन चुका है।

एक अफसर ने दूसरे को कमरा बंद करके पीटा

घटना के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग के दफ्तर में असिस्टेंट कमिश्नर ने कमरा बंदकर आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग की पिटाई कर दी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गौरव गर्ग 2016 बैच के अधिकारी हैं।

यह घटना गुरुवार की है, जब कार्यालय में दो सीनियर अफसरों में मारपीट से अफरा-तफरी मची रही। मारपीट में घायल IRS को आनन-फानन में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उनका इलाज चल रहा है। यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रात को घायल अधिकारी को देखने पहुंचे। बाद में उन्होंने मीडिया से कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा।

इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे आईआरएस

आईआरएस अफसर गौरव गर्ग की ओर से हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले में डीसीपी (सेंट्रल) आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अफसर खुद थाने पर आए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। यहां उनका चिकित्सकीय परीक्षण हुआ। दर्ज एफआईआर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अभी मामले में ज्यादा कुछ कहना संभव नहीं है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।