2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, उप निरीक्षक लाइन अटैच

748

झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट

झाबुआ: जिले की पारा पुलिस चौकी के दो पुलिसकर्मी का वर्दी में शराब पीते वीडियो वायरल हो जाने के बाद एसपी आशुतोष गुप्ता ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

बताया गया कि कार्यवाहक सउनि लालसिंह चौधरी तत्कालीक तैनाती चौकी पारा हाल तैनात थाना कल्याणपुरा एवं कार्यवाहक सउनि प्रेमचंद्र परमार तैनात चौकी पारा का पुलिस वर्दी में मदिरापान करते वीडियों वायरल होने पर, इनके इस कृत्य से पुलिस की छवि धूमिल हुई है। वीडियों के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

साथ ही साथ पारा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रामसिंह चौहान को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर प्रभावी नियंत्रण न होने के कारण उन्हें भी तत्काल प्रभाव से पुलिस लाईन झाबुआ अटैच किया गया है।

देखिये वीडियो-