2 Post Upgraded: केंद्र में IAS अधिकारियों के दो पदों को अपग्रेड किया गया

717
CG News
Shortage of IAS Officers

2 Post Upgraded: केंद्र में IAS अधिकारियों के दो पदों को अपग्रेड किया गया

 

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने IAS अधिकारियों के दो पदों को अस्थाई रूप से अपग्रेड किया है। इन दोनों पदों में अब जॉइंट सेक्रेटरी के स्थान पर एडिशनल सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी रहेंगे।

सेक्रेटरी नेशनल कमिशन फॉर सफाई कर्मचारिस के पद को अपग्रेड कर यहां पर पदस्थ बिहार कैडर के 89 बैच के अधिकारी राम के खंडेलवाल को 24 मार्च 2024 तक एडिशनल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवेज मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी के पद को एडिशनल सेक्रेटरी पद पर अपग्रेड किया गया है। इस पद पर 10 अगस्त 2024 तक उत्तर प्रदेश कैडर के 94 बैच के अधिकारी अमित कुमार घोष को नियुक्त किया गया है। इस संबंध में डीओपीटी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

 

*यहां देखिए DOPT द्वारा जारी आदेश*

Screenshot 20230917 1353342