2 Senior IAS Officers Assumes Charge As Secretary: केंद्र में स्कूल शिक्षा और राजस्व विभाग में नए सचिव

787
Major Administrative Reshuffle

2 Senior IAS Officers Assumes Charge As Secretary: केंद्र में स्कूल शिक्षा और राजस्व विभाग में नए सचिव

नई दिल्ली: केंद्र में स्कूल शिक्षा और राजस्व विभाग में आज नए सचिवों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1990 बैच के अधिकारी संजय कुमार ने स्कूल एजुकेशन और साक्षरता विभाग में आज सचिव का कार्यभार ग्रहण कर लिया। वे 1988 बैच की अनिता कंवल के स्थान पर पदस्थ किए गए हैं जो कल सेवानिवृत्त हो गई। संजय कुमार इसके पहले 5 महीने तक युवा मामलों के सचिव रहे हैं। वे जून 2026 को रिटायर होंगे।
इसी प्रकार राजस्थान कैडर के 1990 बैच के अधिकारी संजय मल्होत्रा ने आज राजस्व विभाग में सचिव का कार्यभार संभाल लिया है। वे भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1988 बैच के अधिकारी तरुण बजाज के स्थान पर पदस्थ किए गए हैं जो कल सेवानिवृत्त हो गए। संजय मल्होत्रा का कार्यकाल काफी लंबा है। वह फरवरी 2028 को रिटायर होंगे। इसके पहले वे बैंकिंग सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत थे।