नई दिल्ली ब्यूरो
नई दिल्ली: बिहार में मगध और गया रेंज के दो अफसरों के आपस में झगड़े के बाद सरकार ने उनका तबादला कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों अफसर वहां के रेत माइनिंग केस में सरकार के रडार पर हैं।
माना जा रहा है कि बिहार के सुशासन बाबू की सरकार ने इन दोनों अफसरों के रेत माइनिंग मामले में उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मगध रेंज के आईजी अमित लोढ़ा और गया के एसएसपी आदित्य कुमार के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ गया था कि दोनों एक ही क्षेत्र में अहम पद पर होने के बावजूद एक दूसरे की परवाह नहीं कर रहे थे। परिणाम यह रहा कि सरकार को दोनों का ही तबादला करना पड़ा।
2004 बैच के आईपीएस विनय कुमार को मगध रेंज का नया आईजी बनाया गया है, वहीं 2009 बैच की आईपीएस अधिकारी हरप्रीत कौर को गया का एसएसपी बनाया गया है। इन दोनों पदों पर पहले से पद स्थापित अमित लोढ़ा और आदित्य कुमार को फिलहाल वेटिंग में रखा गया है। उन्हें फिलहाल PHQ पटना अटैच किया गया है और दोनों अधिकारियों को वेटिंग में रखा है और पोस्टिंग होना बाकी है।