
माइंस एंड मिनरल्स कारोबारी दिलीप गुप्ता के 2 ठिकानों पर EOW का छापा
भोपाल : EOW ने भोपाल के माइंस एंड मिनरल्स कारोबारी दिलीप गुप्ता के दफ्तर और घर पर छापे मारे हैं। अफसरों की टीम ने एमपी नगर जोन 2 में आफिस और चूना भट्टी में घर पर दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों की जांच की।
EOW ने एक महीने पहले गुप्ता और उनकी कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। गुप्ता और उनकी कंपनियों मेसर्स डीजी माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स श्री मां सीमेंटेक प्राइवेट लिमिटेड पर निवेशकों से फर्जी तरीके से 35.37 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप हैं। इनके मुताबिक, 10 रुपए के शेयर को 12 हजार 972 रुपए में बेचकर निवेशकों को धोखा दिया गया।
EOW के मुताबिक, गुप्ता ने ऊंचे फायदे का लालच देकर निवेशकों की पारिवारिक संपत्तियां भी गिरवी रखवा दीं। बंद बैंक खातों से चेक जारी किए।
इस मामले में भोपाल निवासी विनीत जैन और उनकी मां लता जैन ने ईओडब्ल्यू से मामले की शिकायत की थी। जैन ने कहा था कि उन्होंने बैंक से 2.75 करोड़ और हाउसिंग फाइनेंस से 4.45 करोड़ रुपए का लोन लिया। इसकी पूरी राशि गुप्ता को निवेश के लिए दे दी। जैन ने आरोप लगाया कि गुप्ता ने उन्हें भारी मुनाफे का झांसा देकर बैंक लोन लेने पर मजबूर किया। फर्जी चेक और कागजात तैयार कर धोखाधड़ी की।





