2 Smugglers Caught by Police : 20 लाख रुपए की 200 ग्राम MD की स्मगलिंग करते 2 स्मगलर चढ़े पुलिस के हत्थे, स्विफ्ट कार जप्त!

मुख्य गुंडा, स्मगलर सुनील सूर्या फरार!

745

2 Smugglers Caught by Police : 20 लाख रुपए की 200 ग्राम MD की स्मगलिंग करते 2 स्मगलर चढ़े पुलिस के हत्थे, स्विफ्ट कार जप्त!

Ratlam : जावरा शहर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 युवक ड्रग्स सप्लाई करने जाने वाले हैं। सूचना पर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन एवं सउनि सगीर खान तथा जावरा शहर थाना टीम द्वारा मुखबिर से मिली सुचना पर 6 मई 25 को महु नीमच फोरलेन रोड स्थित पटेल होटल के सामने से आरोपी कमलेश जैन (51) पिता पुनमचन्द्र जैन निवासी शास्त्री नगर रतलाम व साबीर खान (27) पिता मेहमुद खान जाति पठान निवासी डाट की पुल रतलाम को अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स 200 ग्राम जिसकी कीमत 20 लाख व एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार क्रमांक MP 43 ZA 7047 के साथ गिरफ्तार किया। मामले में जावरा थाना पर पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 168/2025 धारा- 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपीयों से पुछताछ करने पर उन्होंने कबूला कि अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स का की खरीद-फरोख्त में सुनील सूर्या निवासी शास्त्री नगर रतलाम भी हमारे साथ जुड़ा हुआ हैं।

 

बता दें कि गुंडा सुनील सूर्या पेशेवर अपराधी हैं जिस पर कई गंभीर प्रवृत्ती के अपराध शहर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं पुलिस जिसकी अपराध कुंडली खंगाल रही हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर रिमांड प्राप्त किया हैं पुलिस इस अवैध धंधे से जुड़े अन्य आरोपियों की पूछताछ करेगी।

आरोपियों को पकड़ने में जावरा शहर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन, सउनि सगीर खान, मनमोहन शर्मा (सायबर सेल रतलाम), जाकिर खान, अजय कुमार दुबे, मृदंग सातपुते, राधेश्याम चौहान, यशवन्त जाट, रवि कुमार, रामप्रसाद मीणा, चन्द्रपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, राजेश पंवार, अभय चौहान, जीवन विश्वकर्मा, सुगडसिंह, शैलेन्द्रसिंह, नारायण सिंह, सोनपाल राय, देवेन्द्र शर्मा, मोहित नोगिया, रणजीत सिंह, विष्णु सिंह एवं तुषार की भुमिका रहीं!

 

क्या कहते हैं एसपी!

गिरफ्तार दोनों आरोपियों के बारे में हमें पिछले 2-3 महिनों से लगातार सूचना मिल रही थी, जिसकी पड़ताल में पुलिस टीम जुटी हुई थी इनके साथ एक अपराधिक प्रवृत्ति का गुंडा सुनील सूर्या हैं जो फरार है उसे भी पुलिस शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी।

एसपी अमित कुमार!