1 क्विंटल डोडा चूरा की तस्करी करते हुए 2 तस्कर पकड़ाए

पंजाब के तस्करों को पकड़ने में जावद पुलिस को मिली सफलता

577

1 क्विंटल डोडा चूरा की तस्करी करते हुए 2 तस्कर पकड़ाए

Neemuch : नीमच-निम्बाहेडा स्थित फोरलेन रेल्वे फाटक कृष्णा भोजनालय के पास नयागांव पर मुखबिर सूचना पर नीमच की तरफ से एक सफेद रंग की i 20 PB-13-AJ-6116 आते दिखी जिसे हमराह फोर्स की मदद से रोककर तलाशी ली तो कार में अवैध डोडाचूरा दिखाई दिया।पुछने पर आरोपी कुछ जवाब नहीं दे सकें।तब पुलिस ने आरोपी चालक हरप्रीत पिता शमशेरसिंह उम्र 35 वर्ष निवासी नवागांव तहसील मुणक जिला संगरूर पंजाब,अमरजीत सिंह पिता बलवंत सिंह राय सिख उम्र 36 वर्ष निवासी मरोड़ी तहसील समाना जिला पटियाला पंजाब को गिरफतार कर 1 क्विंटल डोडा चुरा जप्त कर अपराध क्रमांक 150/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण में डोडाचूरा कहा से लाया गया और कहा लें जाया जा रहा था। पुलिस पूछताछ कर रही हैं। गिरफ्तार आरोपीयों को न्यायालय में पेश किया गया।

बता दें कि नवागत एसपी अमित तोलानी के पदभार ग्रहण करने के बाद जिले में नयागांव चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा की यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है।नया गांव चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा द्वारा पूर्व में भी उनकी मुस्तैदी से 11 महीने में 13 एनडीपीएस की कार्रवाई की थी।और अभी भी नयागांव पुलिस द्वारा सतत कार्यवाही जारी है।नवागत जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के मार्गदर्शन में जिले में पुलिस प्रशासन मुस्तैद है।विशेष तौर पर जावद थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में नया गांव चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा की सजगता और जागरूकता से अपराधियों और तस्करों में हड़कंप हैं।