फिल्मी स्टाइल में ड्रग सप्लाई करने वाले 2 तस्करों को पकड़ा

251

फिल्मी स्टाइल में ड्रग सप्लाई करने वाले 2 तस्करों को पकड़ा

 

भोपाल: राजधानी भोपाल में कॉलेज की छात्राओं को वेट लॉस करने के नाम पर एमडी ड्रग सप्लाई करने वाले दो तस्करों को पुलिस क्राइम ब्रांच पुलिस ने फिल्मी स्टाईल में पकड़ लिया। इस दौरान तस्कर ने गाड़ियों को टक्कर मारते हुए भागने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने में कामयाब रही। इतना ही नहीं पुलिस को आरोपियों के पास से 22 ग्राम एमडी और एक पिस्टल भी बरामद की है।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ करने के बाद पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी कुछ दिन पहले ही क्राइम ब्रांच पुलिस ने सेफ उद्दीन और आशू उर्फ शाहरूख को एमडी के साथ पकड़ा था। उनके पास मिली व्हाट्सएप चैट से पता चला था कि वह कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को एमडी ड्रग सप्लाई करते थे। इतना ही नहीं पुलिस को ड्रग तस्करी में सप्लाई करने वाले दो लोगों के नाम भी पुलिस को पता चले थे।

पुलिस को दोनों ड्रग तस्कर यासीन और शाहवार की लोकेशन मिली। इसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी की तो यासीन ने पुलिस की गाड़ियों को टक्कर मारते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। साथ ही पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में उनकी घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस को उनके पास से तलाशी लेने पर 22 ग्राम एमडी और पिस्टल मिली।

 *मुंबई से भोपाल लाते थे एमडी* 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह मुंबई से भोपाल एमडी ड्रग लेकर आते थे। वह गाड़ियों से मुंबई जाते और ड्रग लेकर भोपाल आते। इसको लेकर भी पुलिस उनके से पूछताछ कर रही है। पुलिस का अनुमान है कि पूछताछ में पूरे मामले में पूरे रैकेट का खुलासा हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।