

2 SP’s in Dispute: विवादों में आए कटनी और शिवपुरी के SP, दोनों है 2014 बैच के IPS
भोपाल: मध्य प्रदेश में इन दिनों दो जिलों के पुलिस अधीक्षक विवादों में आ गए हैं। कटनी एसपी अविजीत कुमार रंजन पर पिछले कुछ महीनों से लगातार आरोप लग रहे हैं। वहीं शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौर के खिलाफ सत्ताधारी दल के एक विधायक ने गंभीर आरोप लगा दिए हैं।
खास बात यह है कि दोनों ही पुलिस अधीक्षक वर्ष 2014 बैच के IPS अफसर हैं। रंजन की शिकायतें पुलिस मुख्यालय से लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय तक हो चुकी हैं।
शिवपुरी जिले के पिछोर के विधायक प्रीतम लोधी ने आरोप लगाया है कि पुलिस अधीक्षक उनका मोबाइल फोन की रिकॉडिंग करवा रहे हैं, मुझे डेढ़ साल हाथ जोड़ते-जोड़ते हो गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने एसपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बोलते हैं कि पिछोर का टिकट मेरे हाथ में है, यह राजनीति कब से करने लगे।
इधर कटनी एसपी अविजीत कुमार रंजन की पिछले कुछ महीनों से लगातार शिकायतें हो रही है। पुलिस मुख्यालय से लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय तक उनकी शिकायतें हो चुकी है। हाल ही में जनसुनवाई में भी एसपी कटनी की शिकायत हुई। इससे पहले भी पुलिस मुख्यालय में उनकी शिकायतें की गई। वहीं उनके खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय में भी शिकायत हुई। यह शिकायत अब केंद्रीय गृह सचिव को भेजी जा चुकी है।