

कैलाश विजयवर्गीय की ताकत का अहसास करा गए 2 केंद्रीय मंत्री, अमित शाह ने एयरपोर्ट पर की अलग से बात, खट्टर ने GIS में की तारीफ
भोपाल. भाजपा के कद्दावर नेताओं में शुमार एवं प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने GIS और स्टेट हैंगर पर उनकी ताकत का अहसास करा कर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।
दरअसल ग्लोबल इन्वेर्स्ट समिट में हिस्सा लेने आए दो केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह और मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें ऐसा महत्व दिया कि वे अचानक से चर्चा में आ गए। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने विजयवर्गीय से भोपाल स्टेट हेंगर पर बंद कमरें में बातचीत की। वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जीआईएस में मंच से बताया कि 2014 में हरियाणा में भाजपा की सरकार विजयवर्गीय के कारण ही बनी थी। शाह द्वारा स्टेट हेंगर पर चर्चा और खट्टर द्वारा विजयवर्गीय की तारीफ करने के मायने राजनीतिक गलियारों में निकालने के प्रयास हो रहे हैं।
GIS का समापन करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल आए थे। यहां पर समापन भाषण देने के बाद वे जाने के लिए स्टेट हैंगर पहुंचे। यहां पर वे विमान में बैठने की जगह वीआईपी लाउंज में चले गए और कैलाश विजयवर्गीय को संदेश भिजवाया। उस समय विजयवर्गीय उज्जैन के लिए भोपाल से रवाना हो चुके थे। वहां पर उन्हें एक शादी में शामिल होना था और सुबह महाशिवरात्रि के अवसर पर परिवार सहित महाकाल के दर्शन करना थे। शाह का संदेश आते ही, विजयवर्गीय की गाड़ी वापस भोपाल की ओर हुई। यहां पर वे सीधे स्टेट हैंगर पहुंचे। यहां पर शाह और विजयवर्गीय के बीच करीब 20 मिनट तक बंद कमरे में चर्चा हुई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चुनाव से पहले यह मुलाकात खासी अहम मानी जा रही है।
मंगलवार की सुबह आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के मंत्री मनोहर लाल खट्टर जीआईएस में शामिल होने के लिए भोपाल आए थे। उन्होंने मंच से अपने भाषण में कहा कि हरियाणा में वे पहली बार विधायक बने और मुख्यमंत्री बनाए गए। इसमें कैलाश विजयवर्गीय का सबसे ज्यादा योगदान रहा। 2014 में हरियाणा की बागडोर विजयवर्गीय के हाथ में थी, हरियाणा के लोगों ने यह नहीं सोचा था कि यहां पर भाजपा की सरकार आ जाएगी। इसका पूरा श्रेय कैलाश विजयवर्गीय को जाता है।
प्रदेश अध्यक्ष की हलचल भी हुई तेज
इधर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को लेकर भी अब हलचल तेज हो गई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव और जीआईएस के चलते करीब एक महीने से टलते आ रहे अध्यक्ष के चुनाव की अब कवायद तेज होने जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मार्च को प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भोपाल आ सकते हैं और वे पार्टी प्रतिनिधियों से मिल सकते हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह और कैलाश विजयवर्गीय के बीच हुई चर्चा को भी इस चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है। इधर विधायक एवं पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल का नाम इस दौड़ में तेजी से उभर कर सामने आया है। वे जीआईएस में अमित शाह को सुनने के लिए पहुंचे थे।