ग्वालियर में 7 जुलाई को 6 केन्द्रों पर UPSC की 2 परीक्षाएँ आयोजित 

351

ग्वालियर में 7 जुलाई को 6 केन्द्रों पर UPSC की 2 परीक्षाएँ आयोजित 

ग्वालियर: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही “पर्सनल असिस्टेंट इन ईएफओ-2024” और “नर्सिंग ऑफीसर इन ईएसआईसी” परीक्षाएँ रविवार 7 जुलाई को होगी। इस परीक्षा के लिए ग्वालियर शहर में 6 केन्द्र बनाए गए हैं।

“पर्सनल असिस्टेंट इन ईएफओ-2024” परीक्षा इस दिन प्रात: 9.30 से 11.30 बजे तक और “नर्सिंग ऑफीसर इन ईएसआईसी” परीक्षा दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक होगी। ग्वालियर में “पर्सनल असिस्टेंट इन ईएफओ-2024” परीक्षा में 1455 अभ्यर्थी और “नर्सिंग ऑफीसर इन ईएसआईसी” परीक्षा में 1971 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

संयुक्त कलेक्टर एवं परीक्षा प्रभारी श्री संजीव जैन ने बताया कि ग्वालियर में इस परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये कलेक्ट्रेट के कक्ष क्र.-113 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 0751-2446214 है। कलेक्ट्रेट के अधीक्षक श्री आई आर भगत (मोबा. 94251-35143) को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है। यह कंट्रोल रूम 7 जुलाई को प्रात: 8 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कार्यशील रहेगा। कंट्रोल रूम में परीक्षा संबंधी शिकायत एवं सुझाव कंट्रोल रूम प्रभारी से संपर्क कर दर्ज कराए जा सकेंगे।

परीक्षा प्रभारी श्री जैन ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना होगा। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ग्वालियर में इस परीक्षा पर निगरानी रखने के लिये नार्कोटिक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर श्री बृजेन्द्र चौधरी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।