
परीक्षा दे रहे छात्र को जमकर पीटते भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के 2 वीडियो वायरल, देखिए CCTV फुटेज
भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के भिंड जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिसमें वे परीक्षा दे रहे एक छात्र को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। पहले तो परीक्षा हॉल में छात्र की पिटाई की और फिर प्राचार्य कक्ष में ले जाकर छात्र के चांटे जड़े। यह वीडियो 3 से 4 महीने पुराना विश्व विद्यालयीन परीक्षा का बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय परीक्षाओं में बीएससी सेकंड ईयर के एग्जाम के दौरान कलेक्टर को सूचना मिली थी कि मेहगांव स्थित नाथूराम कॉलेज एवं दीनदयाल डंगरौलिया कॉलेज में नकल चल रही है। इसके बाद कलेक्टर परीक्षा में जांच के लिए पहुंचे थे। दीनदयाल डंगरौलिया कॉलेज में भ्रमण के दौरान कलेक्टर को एक छात्र ऐसा दिखा जिसके पास पेपर नहीं था। इसके बाद कलेक्टर ने छात्र की कॉपी उठाई और पहले तो परीक्षा कक्ष में ही उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद छात्र को ले जाकर प्राचार्य के कक्ष में बिठा दिया और फिर यहां भी उन्होंने छात्र को चांटे जड़ दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज में नकल चल रही थी और छात्र का पेपर सॉल्व करने के लिए बाहर भेज दिया गया था, जिससे उसके पास पेपर नहीं था। इसी बात पर कलेक्टर भड़क गए और छात्र के साथ मारपीट कर दी।
लेकिन वीडियो सामने आने के बाद तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं जिसमें कहा जा रहा है कि कलेक्टर द्वारा छात्र के साथ मारपीट करना गलत है। वह उसके ऊपर नकल प्रकरण दर्ज कर सकते थे या अन्य कार्यवाही कर सकते थे लेकिन मारपीट करने का अधिकार उन्हें नहीं है। हालांकि कलेक्टर द्वारा इस कॉलेज को दोबारा से परीक्षा केंद्र ना बनाने का प्रस्ताव विश्वविद्यालय को भेज दिया गया था। लेकिन अन्य कोई कार्यवाही छात्र अथवा कॉलेज पर नहीं की गई। मामले में छात्र का कहना है कि जब वह वॉशरूम गया तब उसका पेपर टेबल से गायब हो गया था। लेकिन कलेक्टर ने उसका पक्ष सुने बिना उसके साथ मारपीट कर दी जिससे उसके कान में भी दर्द होने लगा जिसका उसने इलाज कराया।
संजीव श्रीवास्तव भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2011 बैच के प्रमोटी IAS अधिकारी है। वे 31 जुलाई 2023 से भिंड के कलेक्टर के रूप में कार्य कर रहे हैं।





