2 Women IAS May Contest LS Polls: 2 महिला IAS अधिकारी लड़ सकती है लोकसभा चुनाव!
नई दिल्ली: भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी तरनजीत सिंह संधू के अमृतसर सीट से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब पंजाब कैडर की दो महिला IAS अधिकारियों के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने और लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा तेज है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला IAS अधिकारी वरिष्ठ अकाली लीडर की निकट रिश्तेदार हैं और उन्हें पिछले 7 साल से कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन क्षेत्र में नहीं दी गई है।
वे अब भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देखकर बीजेपी ज्वाइन कर लोकसभा चुनाव लड़ने पर गंभीरता से विचार कर रही है।
दरअसल बीजेपी को भी पंजाब में ऐसे योग्य उम्मीदवारों की तलाश है जो उनके टिकट पर चुनाव लड़ सके।
शायद इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी तरनजीत सिंह संधू को भी अमृतसर से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर उतारा गया है।
एक और पंजाब कैडर की आईएएस अधिकारी के भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देने और किसी महत्वपूर्ण सीट से चुनाव लड़ने को लेकर चर्चाएं जारी है। माना जा रहा है कि इस संबंध में अगले एक-दो दिन में स्थिति साफ हो जाएगी।