

2 Workers Injured due to Pillar Collapse :दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का पिलर गिरने से 2 मजदूर घायल, घटना तकनीकी कारण से हुई!
Saharanpur : दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर मोरा गांव के पास पिलर गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। एक्सप्रेस-वे का काम चल रहा था, इसी दौरान पिलर गिरने से 2 मजदूर घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों के साथ राहत-बचाव के काम को पूरा किया। घटना के बाद से ही मौके पर अफरा-तफरी माहौल रहा। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची बड़गांव की पुलिस राहत-बचाव के काम में लगी हुई है। मजदूरों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है। कलेक्टर ने कहा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई गई!
दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मोरा गांव के पास गंगा लिंक नहर पर पुल निर्माण होना था। इसके निर्माण का ठेका कृष्णा कंस्ट्रक्शन नाम की एक कंपनी को दिया गया था। पुल निर्माण के कंपनी पिछले कई महीनों से लगी हुई थी।
हादसे पर एनएचएआई का बयान
सहारनपुर के बड़गांव इलाके में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पिलर गिरने के मामले में एनएचएआई का भी बयान सामने आया। एनएचएआई के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि गार्डर लांचिंग के दौरान क्रेन की स्ट्रिंग वायर टूट जाने से एक गार्डर पहले से खड़े चार गार्डरों को लेकर गिर गया, जिससे पांच गार्डर क्षतिगस्त हो गए. इस प्रोजेक्ट का गुणवत्ता परीक्षण आईआईटी रुड़की से पहले से ही किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाली सभी चीजों की गुणवत्ता सही है। ये घटना सिर्फ तकनीकी कारण से हुई है। हादसे में कोई मजदूर नहीं दबा, सिर्फ दो मजदूर घायल हुए हैं। घटना की ओर जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। सहारनपुर के कलेक्टर मनीष बंसल ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर कुछ लोगो ने गलत अफवाह फैलाई है। नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने भी हादसे को तकनीकी हादसा माना है।