प्रतिबंधित नशीले इन्जेकशन बगैर डॉक्टर की पर्ची के अधिक दाम में बेचते हुए 2 युवक पकड़ाए!

1969

प्रतिबंधित नशीले इन्जेकशन बगैर डॉक्टर की पर्ची के अधिक दाम में बेचते हुए 2 युवक पकड़ाए!

Ratlam : अपने स्वार्थ की खातिर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले 2 मेडिकल स्टोर संचालकों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली हैं। यह मेडिकल स्टोर संचालक अपने मेडिकल स्टोर पर ग्राहकों को बगैर डॉक्टर की पर्ची के अधिक राशि लेकर इंजेक्शन एनेथिसिया मुहैया कराया करते थे।

जिसकी शिकायत पुलिस तक पंहुचने पर पुलिस ने मंगलवार की रात में मेडिकल स्टोर पर ग्राहक बनकर 1 व्यक्ति को भेजा और इंजेक्शन की मांग की तो मेडिकल स्टोर पर अधिक राशि लेकर प्राणघातक इंजेक्शन एनेथिसिया मुहैया करा दिया गया। इस पर पुलिस टीम ने महूरोड स्थित सांवरिया मेडिकल पर दबीश दी तथा मौके पर आरोपी मेडिकल संचालक भरत राठौर, विकास पिता मुन्नालाल राठौर सांवरिया मेडिकल स्टोर का संचालक एवं लायसेंस जिसके नाम पर दर्ज हैं, उन्हें गिरफ्तार किया।

पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर को सूचित कर मौके पर बुलवाया। पुलिस द्वारा मेडिकल संचालक से पूछताछ करने पर औषधि क्रय-विक्रय के बिल के संबंध में वह कोई जानकारी नहीं दे सका। पुलिस द्वारा कार्यवाहीं करते हुए आरोपी मेडीकल संचालक से लिग्नोकेन इन्जेकशन (लोकल एनेस्थीसिया)जप्त किए गए। और आरोपियों के विरुद्ध धारा 4(1) (a), 6(1) औषधि नियंत्रण अधिनियम 1950 के तहत कार्यवाहीं की गई।

आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी, कार्यवाहक निरीक्षक थाना प्रभारी दीनदयालनगर अर्जुन सेमलिया, उप-निरीक्षक आनंद बागवान, राजु अमलियार, नरेश बाबु, हर्षल शर्मा, विशाल सेन, राजेश परिहार, पवन मेहता, ललित वर्मा, हिम्मत सिंह, रोशन राठोर, राजेन्द्र चौहान की भूमिका रहीं।