

सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, 3 गंभीर, मृतक की इसी महीने होने वाली थी शादी!
Ratlam : राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के ग्राम रणपुर थाना घंटाली निवासी रामलाल डामोर (22) पिता राजमल डामोर शनिवार को अपने 2 रिश्तेदारों के साथ स्वयं की शादी की पत्रिका बांटने मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना क्षेत्र के ग्राम सेल्यारुंडी में अपनी बुआ के यहां आ रहें थे उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक RJ 35 SP 7693 पर सोतेला भाई गोविन्द पिता प्रभु डामोर व भतीजा मंशू तीनों सवार थे तभी सामने से आ रहीं एक्टीवा MP EL 0954 से टकरा गए इस दुर्धटना में रामलाल की स्पाट पर मौत हो गई पीछे बैठा सोतेला भाई गोविन्द और भतीजा मंशु गंभीर घायल हो गए।
टकराई एक्टिवा पर सवार चालक अब्दुल गनी (52) पिता अब्दुल रहमान रंगरेज निवासी माणकचौक की मौत हो गई व रफीक कुरैशी (48) पिता छोटे खां निवासी मराठों का वास गंभीर रूप से घायल हो गया, पुलिस ने तीनों घायलों को एम्बुलेंस से रतलाम स्थित मेडिकल कॉलेज भिजवाया। इसमें मृतक रामलाल का 6 मई को विवाह होने वाला था जो पत्रिका बांटने निकला था और यह हादसा हो गया जो परिवार का इकलौता चिराग था!