इंदौर के 2 युवक धोबघट्टा में डूबे, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

763

कुं पुष्पराजसिंह की रिपोर्ट

बागली। शनिवार को उदयनगर से एक दुखद समाचार सामने आया। जिसमें इंदौर की मायापुरी खजराना क्षेत्र के दो युवक समीप के गांव धोबघट्टा में डूब गए। जिसमें से एक का शव शाम तक निकाल लिया गया लेकिन एक युवक लापता ही रहा। जानकारी के अनुसार लगभग 20 लोग गणेश विसर्जन के लिए उदयनगर क्षेत्र के धोबघट्टा-पताड़ीपाला के मध्य लोहाड़ नदी पर गणेश विसर्जन के लिए आए थे।

गणेश विसर्जन के बाद सभी लोग खाना बना रहे थे इस दौरान आशीष लखनौद(20 वर्ष) और नीलेश मराठा(17 वर्ष) नदी में नहाने के लिए चले गए और देखते ही देखते गहरे पानी में डूबने लगे। दोनों ही तैरना नहीं जानते थे इस कारण साथ में आए करण मराठा नमक युवक ने शोर मचाया लेकिन तब तक दोनों ही डूब गए।

घटना की जानकारी ग्रामीणों और पुलिस को लगी। पुलिस ने आकर दोनों की तलाश शुरू की। जिसमें स्थानीय गोताखोरों की मदद से आशीष का शव तो मिल गया लेकिन नीलेश का पता नहीं चला। आशीष के शव को पीएम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदयनगर में रखा गया। रविवार को पुलिस ने नीलेश की फिर से तलाश शुरू की।