पंचायत विकास सूचकांक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 20 पंचायतें हुई सम्मानित

487

पंचायत विकास सूचकांक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 20 पंचायतें हुई सम्मानित

उत्कृष्ट प्रदर्शन में जिले की ग्राम पंचायत सेमली कंकड़ ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 1.0) वर्ष 2022-23 का विमोचन एवं प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में मंगलवार को मंदसौर जिला पंचायत सभागार में किया गया।

WhatsApp Image 2025 08 12 at 17.58.38

कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुकूल जैन एवं अति मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर पी सिंह पंवार की मौजुद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पंचायत एवं जिला विकास सूचकांक के 9 विषयों पर जिले की अलग-अलग ग्राम पंचायतों का चयन किया गया। जिसमें सशक्त पंचायत सतत् विकास की अवधारणा के साथ पंचायतों को सशक्त बनाने, उनके कामकाज को पारदर्शी और कुशल बनाने के किए गए कार्य के आधार पर जिले की ग्राम पंचायत को पंचायत विकास सूचकांक (PAI 1.0) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मंदसौर जिले की ग्राम पंचायत सेमली कंकड़ प्रथम पुरस्कार राशि 11 हजार रुपये, ग्राम पंचायत भरतपुरा द्वितीय पुरस्कार राशि 7 हजार 100 रुपये, ग्राम पंचायत खजुरी गौड़ तृतीय पुरस्कार राशि 5 हजार 100 रुपये एवं बाकी सात ग्राम पंचायतों जैसे हरसोल, सेमली, सांडा अरनिया जटिया, लेडी कला, ऐरा, एवं अजयपुर को राशि 2 हजार 100 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही अन्य 10 चयनित ग्राम पंचायत जग्गाखेड़ी (नाहरगढ़), बोरदा, लिम्बवास,ओसारा, बाजखेड़ी, कोहला, धंधेड़ा, लौटखेड़ी, कोटड़ा बहादुर एवं निमथुर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए एवं सभी का टीएमपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया।

इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 430 से अधिक ग्राम पंचायत कार्यरत हैं जो 8 तहसील मुख्यालय अंतर्गत आती हैं, त्रिस्तरीय पंचायती राज में जिला पंचायत के साथ जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत हैं । मंदसौर जनपद में ही 120 से अधिक ग्राम पंचायत शामिल हैं।

WhatsApp Image 2025 08 12 at 17.58.38 1

जिला पंचायत अध्यक्ष ने सम्मानित पंचायतों के प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा आप सभी ने जो कार्य किए हैं, वे निश्चित ही सराहनीय हैं। अब आवश्यकता है कि आगामी दिवसों में अपने क्षेत्र में शासन की मंशा अनुरूप और बेहतर कार्य करें, ताकि आमजन को इसका सीधा लाभ मिल सके।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक संकेतकों का उपयोग करके पंचायतों के विकास कार्य करें, ताकि अन्य पंचायतें आपसे प्रेरणा लेकर अपनी पंचायतों को बेहतर बना सकें। उन्होंने कहा कि यह महज सम्मान नहीं, बल्कि एक उदाहरण और चुनौती भी है जिससे बाकी पंचायतों को अपनी कमियों को पहचानकर सुधार की दिशा में प्रयास करना चाहिए।

WhatsApp Image 2025 08 12 at 17.58.39

कार्यक्रम के दौरान श्री प्रदीप शर्मा जिला समन्वयक आरजीएसए जिला पंचायत मंदसौर ने सूचकांक की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि पंचायत उन्नति सूचकांक PAI 1.0 स्थानीय समुदायों की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करता है। यह 9 प्रमुख विषयों के आधार पर पंचायतों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करता है। इन विषयों को सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप तैयार किया गया है। जिससे विकास अधिक प्रासंगिक और सार्थक बनता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 के प्रदर्शन के आधार पर जिले की 20 श्रेष्ठ पंचायतों को आज इस कार्यशाला में सम्मानित किया जा रहा है।कार्यक्रम का संचालन श्री नदीम ने किया एवं आभार श्री प्रदीप चौहान परियोजना अधिकारी द्वारा किया गया।