कारोबारी से 20 लाख की लूट, आधा दर्जन संदेही हिरासत में

273

कारोबारी से 20 लाख की लूट, आधा दर्जन संदेही हिरासत में

 

भोपाल: राजधानी भोपाल के टीटी नगर इलाके में कल बीस लाख रुपए की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया। यह वारदात उस समय हुई जब कारोबारी रकम लेकर जा रह था। कारोबारी के हवाला व्यापार से जुडे होने के तार मिले हैं। अब पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक टीटी नगर थाना क्षेत्र में कल एक कारोबारी के साथ 20 लाख रुपए की लूट की वारदात की गई थी। इस मामले में पहले फरियादी एफआईआर दर्ज कराने के लिए तैयार नहीं था। क्योंकि पैसा हवाला का बताया जा रहा था, इसलिए वह केस दर्ज नहीं कर रहा था। बाद में पुलिस ने उस पर केस दर्ज कराने की बात उसे तैयार कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस की टीम को सीसीटीवी फुटेज और आरोपियों का हुलिया भी मिल गया। जिसके आधार पर पुलिस की टीम कल गौतम नगर में स्थित आरिफ नगर पहुंची, जहां से पुलिस ने चार संहेहियों को हिरासत में भी ले लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने उनके पास से लूट का कुछ पैसा भी जब्त कर लिया है।

भोपाल कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि 15 से 20 लाख की लूट हुई है, और फरियादी के हवाला कारोबार से जुड़े होने की खबर मिली है। फरियादी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।