20 Trains Cancelled : बरौनी-गोंदिया रेल का रास्ता बदला, नर्मदा एक्सप्रेस सहित 20 ट्रेनें निरस्त!
जबलपुर। जबलपुर और कटनी से होकर चलने वाली 20 रेलगाड़ियों का संचालन आने दिनों में प्रभावित होगा। इसलिए कि बिलासपुर रेल मंडल के घुनघुटी स्टेशन में तीसरी रेल लाइन जोड़ने का काम किया जा रहा है। इस वजह से जबलपुर को जोड़ने वाली वाली नर्मदा एक्सप्रेस, नागपुर-शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस, अंबिकापुर इंटरसिटी और सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं। नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेल ने बिलासपुर-शहडोल-कटनी होकर चलने वाली गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस के मार्ग में भी बदलाव किया गया है।
गाड़ी संख्या संख्या (15231) बरौनी-गोंदिया एक्सप्रस 18 से 23 फरवरी तक और गोंदिया-बरौनी (15232) एक्सप्रेस 19 से 24 फरवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए अधिकृत पूछताछ सेवा से रेलगाड़ी की सही स्थिति पता करके यात्रा प्रारंभ करें।
यह रेलगाड़ियां प्रभावित होंगी
● 18235 : भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस : 19 से 27 फरवरी।
● 18236 : बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस : 17 से 25 फरवरी।
● 20827 : जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस : 22 फरवरी।
● 20828 : सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस : 21 फरवरी।
● 11265 : जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस : 19 से 25 फरवरी।
● 11266 : अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस : 20 से 26 फरवरी।
● 18247 : बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस : 18 से 25 फरवरी।
● 18248 : रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस : 19 से 26 फरवरी।
● 11751 : रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस : 21 से 23 फरवरी।
● 11752 : चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस : 22 से 24 फरवरी।
● 06617 : कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस : 19 से 25 फरवरी।
● 06618 : चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस : 20 से 26 फरवरी।
● 18233 : इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस : 19 से 26 फरवरी।
● 18234 : बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस : 18 से 25 फरवरी।
● 11201 : नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस : 19 से 25 फरवरी।
● 11202 : शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस : 20 से 26 फरवरी।
● 18213 : दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस : 25 फरवरी।
● 18214 : अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस : 26 फरवरी।
● 12535 : लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस : 19 व 22 फरवरी।
● 12536 : रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस : 20 व 23 फरवरी।