20 साल के अमन को चाकू से गोदा, गोली मारकर जघन्य हत्या
छतरपुर राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के सबनीगर इलाके में रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक अमन तनय पीर बख्श की जघन्य हत्या कर दी गई। मृतक इसी मोहल्ले में मौजूद एक छोटे मैदान पर था तभी आरोपियों ने उसे घेर लिया, पहले उस पर गोली मारी गई और इसके बाद चाकुओं से कई हमले करते हुए उसे मौत की नींद सुला दिया गया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
●चाकुओं से गोदकर गोली मारकर की हत्या..
मृतक अमन खान के भाई गुल खान, अरबाज और एक अन्य भाई ने बताया कि कुछ दिनों पहले अमन का मोहल्ले में ही रहने वाले इदरीश, आरिफ, बबलू टोपे के साथ विवाद हुआ था। इन्हीं तीनों ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके भाई की जघन्य हत्या कर दी। जिस दौरान यह हत्या हुई उसी दौरान मोहल्ले में सामाजिक कार्यक्रम चल रहा है जिसमें कई लोग शामिल हुए थे। विवाद की खबर लगते ही घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने लाश को उठाया और फिर पुलिस की मदद से उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
●गोली कान से मारी सिर के पीछे से निकली, आधा कान गायब..
मृतक के परिजनों ने बताया कि गोली कान से मारी गई जो कि सिर के पिछले हिस्से से निकली है कान का आधा हिस्सा गायब है। वहीं पूरे शरीर को चाकुओं से गोदा गया है बदन पर आधा दर्जन से अधिक घाव हैं। घटना स्थल पर ही काफी खून बह गया था। आरोपियों ने घेरकर और एकराय होकर मारा और वारदात को अंजाम दिया है। जब हमलोग पहुँचे तो आरोपी 2 तरफ से भागते नजर आए।
●आरोपी नशे के आदी हैं..
हत्या के इस मामले में एक पुराना विवाद मूल वजह बताया जा रहा है लेकिन स्थानीय लोग बताते हैं कि मुस्लिम आबादी वाला यह इलाका पिछले कई दिनों से सूखे नशे के लिए कुख्यात हो रहा है। यहां कई लड़के गोलियों और पाउडर का नशा कर रहे हैं। जिन लड़कों पर हत्या के आरोप हैं वे भी गोलियों का सेवन करते हैं। यहां रहने वाले फहीम खान ने मीडिया को बताया कि अमन एक कामकाजी लड़का था जो (जुमा नमाज) शुक्रवार की छुट्टी के कारण आज दुकान पर नहीं गया था उसके साथ एक मामूली पूर्व का विवाद था जिसके आधार पर आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। फहीम ने कहा कि हत्या इतनी जघन्यता से की गई है जिससे पता लगता है कि आरोपी कितने नशे में रहे होंगे।
●नशे का कारोबार अवैध वसूली..
मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपी पक्ष नशा, अवैध वशूली, दलाली का काम करते हैं जिसके चलते इनके पास अवैध काली कमाई है और उसी पैसों की दम पर ये अपने अपराधों को छुपाए रहते हैं जिसकी बानगी यह वारतात बनी।
इसके पहले भी हम लोगों का विवाद हुआ था हमने थाने में रिपोर्ट की थी पर उल्टी रिपोर्ट हम लोगों के खिलाफ लिख ली गई थी, जिसके चलते इन लोगों के हौसले और भी बुलंद थे और उसी की परिणीति है कि उन्होंने सरेआमा इस जघन्य हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया है।
●तालाब किनारे खेत पर लगती थी नशे की महफ़िल और जमता था क्रिकेट..
आरोप है कि तालाब किनारे बने खेत (जहां अब प्लाटिंग हो रही है) यहाँ से नशे का कारोबार होता था नशा (गांजा, नशे की गोलियां, और प्रतिबंधित सीरप) और उससे जुड़ी चीजें खरीदीं और बेची जातीं थीं। और यहीं खुले मैदान में नशे की खुली महफ़िल जमती थी। और यहीं पर क्रिकेट, जुआ, सट्टा जैसे खेल हुआ करते थे। आरोपी और उनसे जुड़े लोगों परिवार का अवैध कामों से जुड़ा रिकार्ड रहा है कोई बस स्टैंड पर वसूली तो कोई RTO की दलाली यो कोई जमीनों पर अवैध कब्जा कर दलाली वशूली करता था।
●पुलिस का कहना है..
CSP लोकेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया धारदार हथियार से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक सुराग और जानकारियां इकट्ठी की हैं। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
●बयानों और CCTV के आधार पर जांच में जुटी..
हालांकि पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए पीड़ित पक्ष के बयानों और घटना स्थल के मुआयने के आधार पर साथ ही आस-पास लगे CCTV कैमरों में वारदात के पहले और बाद की गतिविधियों सहित सभी तथ्यों पर नजर रखते हुए मामले की जांच और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल आरोपी पक्ष के घरों में ताले लागये हुए हैं और सभी फरार हैं तो वहीं पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
राजेश चौरसिया (छतरपुर)