कालिकामाता मंदिर में बदले 20 वर्ष पुराने पंखे!

363

कालिकामाता मंदिर में बदले 20 वर्ष पुराने पंखे!

Ratlam : शहर के प्राचीन कालिकामाता मंदिर में लगे 20 वर्ष पुराने पंखे बदलकर नए लगाए जा रहे हैं। मंदिर के गर्भगृह के साथ ही परिसर में शकुंतला स्वर्गीय ओमप्रकाश अग्रवाल परिवार के सहयोग से पंखे बदले जा रहे हैं। मंदिर के ट्रस्टी दिनेश वाघेला ने बताया कि पंखे पुराने हो गए थे। इस कारण उन्हें बदल रहे हैं।

WhatsApp Image 2024 11 15 at 11.36.23 1

इससे मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी इसके साथ ही मंदिर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा हैं। इसमें समाजसेवी सुरेश पंड्या का विशेष सहयोग रहा।