उज्जैन में 200 वर्ष पुराना पीपल का पेड़ गिरा दुकानें व वाहन क्षतिग्रस्त हुए
उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट
उज्जैन,फ्रीगंज में गणेश मंदिर के पास एक पीपल का वृक्ष तेज हवा और आंधी के कारण गिर गया जिसमें उसके आसपास लगने वाली हार फुल व डेकोरेशन की दुकानें क्षतिग्रस्त हुई ।साथ ही कुछ वाहन भी नीचे दब गए।
पुष्प डेकोरेटर्स की दुकान लगाने वाले राकेश गहलोत ने बताया कि यह पीपल का पेड़ लगभग 200 वर्ष पुराना है जो अंदर से खोखला हो गया था तेज हवा और आंधी के कारण यह धरा शाही हो गया। गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति इस में हताहत नहीं हुआ वरना शहर का सबसे व्यस्ततम मार्ग व रविवार होने के कारण यहां भीड़ रहती है
नगर निगम के अमले ने तुरंत कार्य लगाकर वृक्ष की छंटाई वह कटाई कर कर रास्ता साफ करने शुरू कर दिया।