2007 बैच की IAS अधिकारी आर्द्रा अग्रवाल की मूल कैडर में वापसी 

364

2007 बैच की IAS अधिकारी आर्द्रा अग्रवाल की मूल कैडर में वापसी 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2007 बैच की IAS अधिकारी आर्द्रा अग्रवाल, जो वर्तमान में गुजरात, दमन एवं दीव तथा दादरा एवं नगर हवेली में जनगणना कार्य निदेशक (डीसीओ)/नागरिक पंजीकरण निदेशक (डीसीआर) के पद पर कार्यरत हैं, को समय से पूर्व ही उनके मूल कैडर में वापस भेज दिया गया है।

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने भारत के महापंजीयक कार्यालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें सुश्री अग्रवाल को विस्तारित कूलिंग ऑफ के प्रावधान के साथ व्यक्तिगत आधार पर उनके मूल कैडर में वापस भेजने का प्रस्ताव है।

बता दे कि उन्हें 23 दिसंबर, 2021 को गुजरात, दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली के डीसीओ/डीसीआर के पद पर नियुक्त किया गया था।