MP कैडर की 2007 बैच की अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

995
Another IAS asked for VRS

MP कैडर की 2007 बैच की अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2007 बैच की अधिकारी स्वाति मीणा नायक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नई दिल्ली में पदस्थ हो गई है।

इस संबंध में डीओपीटी द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्वाति मीणा नायक को ड्रिंकिंग वाटर और सेनिटेशन विभाग में डायरेक्टर बनाया गया है।

उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत 5 साल के लिए की गई है। बता दें कि स्वाति के पति तेजस्वी नायक भी दिल्ली में पदस्थ हैं और वे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पीएस हैं।