2008 बैच की IAS अधिकारी सोनल गोयल ने VRS का आवेदन दिया

1826
तहसीलदार अमिता सिंह

2008 बैच की IAS अधिकारी सोनल गोयल ने VRS का आवेदन दिया

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के त्रिपुरा कैडर की 2008 बैच की अधिकारी सोनल गोयल ने शासकीय सेवा से वॉलंटरी रिटायरमेंट (VRS)के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने अपना आवेदन दिल्ली के मुख्य सचिव जेके सिन्हा (Chief Secretary JK Sinha)को मेल करके किया है।

त्रिपुरा सरकार. आईएएस सोनल गोयल को रेजिडेंट कमिश्नर, त्रिपुरा भवन, नई दिल्ली - एलेट्स ईगॉव | नियुक्त किया गया इलेट्स

बता दें कि सोनल गोयल सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हैं और कई लोग उन्हें फॉलो करते हैंएम
उन्होंने VRS के लिए क्यों आवेदन दिया? यह कारण अभी तक पता नहीं चला है। वर्तमान में सोनल गोयल नई दिल्ली में त्रिपुरा भवन में रेजिडेंट कमिश्नर के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है।
गोयल का नाम उस समय चर्चा में आया था जब वह यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में इंडिया में 13 वी रैंक पर आई थी।

IPS राहुल कुमार लोढ़ा ने किया SP रतलाम का पदभार ग्रहण