
Kartikey Goel: 2010 बैच के IAS अधिकारी कार्तिकेय गोयल छत्तीसगढ़ के लिए जनगणना संचालक नियुक्त
रायपुर। केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में छत्तीसगढ़ कैडर के 2010 बैच के IAS अधिकारी कार्तिकेय गोयल को छत्तीसगढ़ के लिए जनगणना संचालक नियुक्त किया है।

गोयल जाति जनगणना के प्रभार पर भी रहेंगे। कार्तिकेय गोयल वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार में खाद्य संचालक के पद पर है।
बता दे की मूलत उत्तर प्रदेश के रहने वाले कार्तिकेय के पिता आंध्र प्रदेश कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी रह चुके हैं। वे आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव भी रहे हैं





