2010 Batch IAS on Central Deputation: IAS अधिकारी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ,बने उप सचिव

678
CG News
Shortage of IAS Officers

2010 Batch IAS on Central Deputation: IAS अधिकारी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ,बने उप सचिव

 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में उत्तर प्रदेश कैडर के 2010 बैच के IAS अधिकारी आशुतोष निरंजन (Ashutosh Niranjan) को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर माइक्रो, स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइजेज मंत्रालय में उपसचिव नियुक्त किया गया है।

वे सेंट्रल स्टाफिंग योजना के तहत 4 साल के लिए केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर पदस्थ किए गए हैं। इस संबंध में डीओपीटी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।