2013 Batch IRS Appointed OSD: IRS अधिकारी बने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के ओएसडी

515

2013 Batch IRS Appointed OSD: IRS अधिकारी बने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के ओएसडी

 

नई दिल्ली: भारतीय राजस्व सेवा के 2013 बैच के अधिकारी अल्केश उत्तम को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Choudhry) का OSD बनाया गया है। अल्केश की पदस्थापना वित्त मंत्रालय में उप सचिव के स्तर पर रहेगी। इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

Screenshot 20230917 2207262