कटनी कलेक्टर , 2014 बैच के IAS अधिकारी अवि प्रसाद ने काली माता का लिया आशीर्वाद

1046

राज्य शासन द्वारा हाल ही में सोमवार सात नवम्बर को आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पद स्थापना आदेश जारी किया गया था । इसी आदेश के परिपालन मे नवपदस्थ कलेक्टर अवि प्रसाद ने 9 नवंबर को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्य भार ग्रहण करने के पूर्व नव पदस्थ कलेक्टर अवि प्रसाद ने विश्राम बाबा स्थित मां काली माता मंदिर पहुंच कर दर्शन किया किया ।

download 2 2

कलेक्टर ऑफिस पहुंचने पर नवागत कलेक्टर का ज़िला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत और अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया ।नव पदस्थ कलेक्टर अवि प्रसाद इसके पहले उज्जैन जिले में अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे। राज्य शासन ने कटनी में पदस्थ रहे निवर्तमान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की पदस्थापना धार कलेक्टर के पद पर की है। श्री मिश्रा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के अधिकारी हैं।