शादी समारोह में हुआ हादसा, 21 वर्षीय युवक की मौत, चालक फरार

543
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

शादी समारोह में हुआ हादसा, 21 वर्षीय युवक की मौत, चालक फरार

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में बीती रात शादी समारोह के दौरान हुए हादसे में एक 21 वर्षीय युवक की मौत होने की घटना सामने आई है। बताया गया है कि ग्राम कर्री निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र रामस्वरूप पटेल बीती रात महाराजपुर एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। इसी दौरान रात करीब 11 बजे जब पुष्पेन्द्र अपनी बाईक को मोड़ रहा तभी तेज रफ्तार में आ रहे एक डीजे वाले पिकअप वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण पुष्पेन्द्र बुरी तरह घायल हो गया था। स्थानीय लोग उसे आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले गए लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पुष्पेन्द्र की मौत हो गई।

मौत के बाद शव को PM हाउस में भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा। तो वहीं घटना के बाद टक्कर मारने वाला पिकअप चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया था। पुलिस मामले की जांच और आरोपी की तलाश में जुट गई है।