22 BLO Suspended: निर्वाचन कार्य में लापरवाही,जिला निर्वाचन अधिकारी ने 22 BLO को किया निलंबित

989
Nurse Suspend

22 BLO Suspended: निर्वाचन कार्य में लापरवाही,जिला निर्वाचन अधिकारी ने 22 BLO को किया निलंबित

भोपाल :
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने मतदाता सूची के कार्य में लापरवाही बरतने और आदेशों का निर्वहन नहीं किये जाने के फलस्वरूप 22 कर्मचारियों (बीएलओ) को मध्यप्रदेश सिविल सेवा के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 12 अप्रैल 2023 द्वारा बूथ लेवल अधिकारी के रूप में मतदाता सूची संबंधी कार्य संपादित किये जाने के लिए इन 22 कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई थी।

उपरोक्त कर्मचारियों द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वाहन हेतु अपने कर्तव्य पर उपस्थित न होना आदेश की अवहेलना है।
उक्त कर्मचारियों द्वारा किया गया कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के नियम-3 अंतर्गत कदाचरण की श्रेणी में आने के कारण इन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह द्वारा जारी आदेश अनुसार श्री अनिल मेराल – सहायक ग्रेड-3, श्री रंजन कुमार सक्सेना – अनुरेखक, श्री विपिन ठाकुर – सहायक ग्रेड-3, परियोजना संचालनालय, लो.नि.वि.पी.आई.यू. निर्माण भवन अरेरा हिल्स भोपाल, श्री विजय त्रिपाठी – सहायक ग्रेड-3 म.प्र. राज्य कृषि विपण बोड अरेरा हिल्स भोपाल, श्री प्रकाश पटेल – उ.श्रे. लि., श्री प्रकाश सावरे – उ.श्रे. लि., श्री शत्रुधन प्रसाद तिवारी उ.श्रे. लि., मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर्यावास परिसर भोपाल, श्री शंकर वेगा – सहा, ग्रेड-2 आदिम जाति कल्याण विभाग सतपुड़ा भवन, श्री मनोज राज- सहा. ग्रेड-3 आर्थिक एवं सांख्यिकी संचा. विन्ध्याचल भवन, श्री हरदेव सिंह – सहायक ग्रेड-1 बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल, श्री विजय मिढोरे सहायक ग्रेड-3 श्री मनोज कुमार राठौर – सहायक ग्रेड-3, श्री संतोष कुमार कुशवाह – सहायक ग्रेड-3, कार्यालय संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग विंध्याचल भवन भोपाल, श्रीमति अन्सी वर्गीस – सहायक ग्रेड-2, श्री राजकुमार वर्मा – सहायक ग्रेड-2, श्री योगेश सरवैया – सहायक ग्रेड-3, आयुक्त हथकरघा संचालनालय भोपाल, श्री रमेश शर्मा – सहायक ग्रेड-3, श्री सौरभ दुबे – सहायक ग्रेड-3, श्री श्याम सिंह भदौरिया – सहायक ग्रेड-3, श्री राजेन्द्र सिंह – सहायक ग्रेड-2, शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय कलिया सोत डेम के पास भोपाल, को निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 152 – द क्षिण पश्चिम नियत किया गया है ।

इसी प्रकार श्री जगदीश यादव- सहायक ग्रेड-3,शासकीय नवीन महाविद्यालय खटलापुरा और श्री विजय कुमार पाटिल सहायक ग्रेड-3,जिला रोजगार कार्यालय ईदगाह हिल्स भोपाल को निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 150- भोपाल उत्तर नियत गया है। निलंबन अवधि में संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।