22 ED Raids in Punjab : ED ने पंजाब में बड़े पैमाने पर छापेमारी की, 22 लोकेशन पर एक साथ छापे!

जानिए, क्यों पंजाब पहुंची ED की टीम!

224

22 ED Raids in Punjab : ED ने पंजाब में बड़े पैमाने पर छापेमारी की, 22 लोकेशन पर एक साथ छापे!

Chandigarh : बुधवार को ईडी ने पंजाब में 22 जगह एक साथ छापेमारी की। छापेमारी पंजाब आबकारी विभाग के कमिश्नर वरुण रूजम के चंडीगढ़ के सेक्टर 20 स्थित घर पर चल रही है। बताया गया कि इसके कुछ तार दिल्ली शराब नीति से जुड़े हो सकते हैं, जिसके आरोप में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी की हिरासत में हैं। ED ने दिल्ली के बाद पंजाब में ये बड़ी कार्रवाई की। छापे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

पंजाब के एक्साइज कमिश्नर आईएएस वरुण रूजम और फिरोजाबाद के डिप्टी कमिश्नर आईएएस राजेश धीमान के घरों और ऑफिस में छापे चल रहे हैं। पंजाब के दो बड़े अधिकारियों के घर पर ED की रेड चल रही है।

दूसरी तरफ अधिगृहित जमीन में अमरूदों के बगीचे दिखाकर करोड़ों रुपए हड़पने के आरोप में 18 लोगों पर केस दर्ज हुआ था। इसी मामले में आज ईडी ने छापा मारा है। कुछ और लोग भी ED की राडार पर है।