22nd Day of Bhojshala Survey : शुक्रवार होने से सर्वे टीम 22वें दिन दो घंटे पहले भोजशाला पहुंची!

354

22nd Day of Bhojshala Survey : शुक्रवार होने से सर्वे टीम 22वें दिन दो घंटे पहले भोजशाला पहुंची!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : आज भोजशाला में एएसआई सर्वे का का 22वां दिन है। सर्वे के लिए टीम 6.05 पर 18 कर्मचारियों ने 29 मजदूरों के साथ भोजशाला परिसर में प्रवेश किया। पिछले 21 दिनों से भोजशाला में सर्वे का काम लगातार जारी है। इस दौरान कोई व्यवधान नहीं आया। इस बीच मंगलवार को हिंदुओं ने परिसर में पूजा अर्चना और मुस्लिमों ने शुक्रवार को नमाज अता की। आज भी शुक्रवार होने से सर्वे टीम समय से पहले भोजशाला पहुंची और सर्वे कार्य शुरू किया। शुक्रवार होने से आज मुस्लिम समुदाय नमाज अता करने भोजशाला आएगा।

एएसआई की टीम ने अभी तक के अपने सर्वे में कई तरह के प्रमाण इकठ्ठा किए जिनका उल्लेख वह हाई कोर्ट में जमा की जाने वाली अपनी रिपोर्ट में करेगी। सर्वे टीम ने थियोडोलाइट मशीन का भी उपयोग कर रही है। इस मशीन से परिसर के प्रत्येक अक्ष के कोण को सटीक मापा जा सकता है। इसके साथ ही जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम), आप्टिकल स्क्वायर, एलडीएम (लेजर डिस्टेंस मशीन) जैसी तकनीकों का भी इस सर्वे में इस्तेमाल किया जा रहा है।

50 मीटर क्षेत्र में मुस्लिम समाज के प्रवेश पर आपत्ति
सर्वे टीम के साथ अंदर जाने वाले हिंदू पक्ष के प्रतिनिधि और भोज शाला मुक्ति यज्ञ के गोपाल शर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर भोजशाला एवं परिसर के बाहर 50 मीटर की परिधि में एएसआई का सर्वे चल रहा है। इसके बावजूद मुस्लिम समाज के लोग 50 मीटर परिधि में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर रहे है, जिस पर हमारी आपत्ति है। अगर इस प्रकार के अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा सर्वे कार्य प्रभावित करने के उद्देश्य से किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधि करते हे तो सर्वे कार्य प्रभावित हो सकता है। यह हाईकोर्ट के आदेश के अनुरूप नहीं है और प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी इसके जिम्मेदार रहेंगे। अगर किसी को परिसर में प्रवेश दिया जाता है तो हिन्दू समाज के लोगो की तरह आगे के गेट से पुलिस जांच कर प्रवेश दे। पिछले गेट से बिना सुरक्षा जांच के किसी एक पक्ष के लोगो की आवाजाही बंद करे। इस से सर्वे कार्य प्रभावित होने की संभावना है।

एएसआई का अकल कुइयां पर फोकस
सर्वे टीम का चार दिन से अकल कुइयां की ओर फ़ोकस है। कल भी एएसआई के कई विधाओं के जानकारों ने यहां पर काम किया था। अब उसी काम को आगे बढ़ाने की उम्मीद है। भोजशाला के दाएं व बाएं वाले हिस्से में मुख्य भवन की दीवार से लगी मिट्टी भी हटाई जा रही है, ताकि इन दीवारों की नींव के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। टीम ड्राफ्टिंग, मैपिंग व सफाई का काम कर रही है।