23 IAS Officers Empanelled For Secretary Level Post At Centre: मध्य प्रदेश के 3 वरिष्ठ IAS अधिकारी भी शामिल

991
Major Administrative Reshuffle

23 IAS Officers Empanelled For Secretary Level Post At Centre: मध्य प्रदेश के 3 वरिष्ठ IAS अधिकारी भी शामिल

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश के 23 IAS अधिकारियों को सेक्रेटरी या उसके समान स्तर के पदों पर एंपेनल्ड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। ये अधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1990,91 और 92 बैच के अधिकारी हैं।

इन अधिकारियों में मध्यप्रदेश के तीन अधिकारी शामिल हैं। ये है नीलम शमी राव, पंकज अग्रवाल और वीएल कांता राव। यह तीनों अधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1992 बैच के अधिकारी हैं।

देश के अन्य IAS अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:

विभु नायर,पुनीत कुमार, अरुणिश चावला, चंचल कुमार, निधि खरे, विनीत जोशी, विमलुनमंग व्यालनाम, रजत कुमार मिश्रा, संजय जाजू, जे राधाकृष्णन, नीरज मित्तल,नरेंद्र भूषण, सुभाष चंद्र लाल दास,

*Secretary Equivalent*

प्रदीप कुमार मोहपात्रा, आशीष कुमार भूटानी, राकेश रंजन, राजेंद्र कुमार, शशि रंजन कुमार, श्रीराम तरानीकांति और विजय कुमार।