3 महीने से 23 वर्षीय आदिवासी युवती लापता,CM हेल्पलाइन और SP से शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय
राजेश जयंत की रिपोर्ट
अलीराजपुर। जोबट पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम भीलखेड़ी की 24 वर्षीय आदिवासी युवती तीन माह से लापता है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली किंतु खोजबीन में रुचि नहीं दिखाई। थाने के चक्कर लगाकर थक चुके परिजनों ने 21 नवंबर को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाई और 3 दिसंबर को अलीराजपुर एसपी के पास पहुंचे।
*यह है मामला-*
ग्राम भीलखेड़ी की मनीषा गाडरिया 02 सितंबर की सुबह जोबट के मेडिकल स्टोर पर काम पर जाने का बोलकर अपने घर से निकली थी। मेडिकल स्टोर संचालक के अनुसार वह काम पर नहीं पहुंची जबकि शाम को भी वह वापस अपने घर नहीं लौटी।
04 सितंबर को जोबट पुलिस थाने में छतरसिंह गाडरिया (भाई) की सूचना पर मनीषा की गुमशुदगी दर्ज की गई । इसके बाद से लगातार परिजन पुलिस थाने के चक्कर लगाते रहे लेकिन खोजबीन की दिशा में जांच आगे नहीं बढ़ी. परेशान परिजनों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास से मिलकर उन्हें विस्तार से सारी बातें बताई.
*साहब हमारी भी मदद कीजिए*
3 दिसंबर मंगलवार को जनसुनवाई में मनीषा की बहन कविता, जीजा रामसिंह, बड़े पापा जग्गू गाडरिया आदि पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के पास पहुंचे। परिजनों ने गुहार लगाई कि साहब आप जिले में “आ अब लौट चलें अभियान” के माध्यम से गुमशुदा लोगों को खोज कर परिजनों से मिलता रहे हैं, हम बड़ी उम्मीद के साथ आपके पास आए हैं, हमारी भी मदद कीजिए।
*चार दिन में 154 कॉल संपर्क*
मनीषा की बहन जसना ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में आशंका जाहिर की है कि मनीषा के साथ कुछ गलत हुआ है। मनीषा का मोबाइल घर पर ही था। कॉल डिटेल्स अनुसार मनीषा गांव के ही गौतम पिता अमनसिंह गाडरिया के लगातार संपर्क में थी। चार दिन पहले से, लापता होने वाले दिन तक गौतम से मनीषा की 154 मर्तबा बातचीत हुई। पुलिस के समक्ष गौतम ने स्वीकार भी किया कि वह मनीषा से प्यार करता था। लेकिन, मनीषा कहां है, कैसी है.. इस पर वह चुप रहा। तत्कालीन थाना प्रभारी ने जांच को आगे नहीं बढ़ाया।
*पुलिस ने जारी किया पोस्टर*
*₹10000 का इनाम घोषित*
पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने मनीषा की गुमशुदगी को गंभीरता से लेते हुए जोबट पुलिस को कड़े निर्देश दिए हैं।
निर्देश के बाद जोबट पुलिस मनीषा की खोजबीन की दिशा में सक्रिय हो गई है।
वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त कर जांच में आगे बढी जोबट पुलिस ने एक पोस्टर जारी किया। गुमशुदा मनीषा की सूचना पर ₹10000 का इनाम घोषित कर जोबट थाना प्रभारी, जांच अधिकारी और अलीराजपुर पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर पोस्टर में साझा किए है।
*सभी एंगल से जांच की जाएगी*
जोबट के नवागत थाना प्रभारी विजय वास्कले ने बताया कि पोस्टर को सोशल मीडिया सहित सार्वजनिक स्थानों पर लगाया है। मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। सूचनाकर्ता की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। सभी एंगल से जांच की जा रही हैं। गौरतलब है कि गुमशुदगी के समय यहां के थाना प्रभारी मोहन डावर थे। कुछ दिन पहले वह अन्य थाने पर पदस्थ कर दिए गए हैं।