
खरगोन में खुले मैदान में मिले 232 आधार कार्ड, कलेक्टर ने जांच के दिए आदेश
खरगोन : खरगोन जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां शहर के बाहरी इलाके में खुले मैदान में 232 आधार कार्ड बिखरे हुए मिले। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल जांच शुरू कर दी है।
खरगोन के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) वीरेंद्र कटारे ने बताया कि ये आधार कार्ड जिला मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर डाबरिया रोड के पास पड़े मिले। उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले सूचना मिलने पर प्रशासनिक टीम को मौके पर भेजा गया, जहां से कुल 232 आधार कार्ड जब्त किए गए हैं।”
सूत्रों के अनुसार, इन कार्डों पर खरगोन के संजय नगर और राजेंद्र नगर क्षेत्रों के निवासियों के नाम और पते दर्ज हैं। सभी कार्डों को फिलहाल सुरक्षित रखा गया है ताकि इनका दुरुपयोग न हो सके।

यह घटना उस समय सामने आई है जब चुनाव आयोग द्वारा घर-घर जाकर फोटो वोटर लिस्ट का (SIR) अभियान शुरू हुआ है। इस वजह से सरकारी दस्तावेजों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा, “मामले की जांच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं और संबंधित विभागों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।”
कलेक्टर ने बताया कि यूआईडीएआई (UIDAI) और ई-गवर्नेंस मैनेजर के साथ मिलकर यह पता लगाया जा रहा है कि ये आधार कार्ड किस ऑपरेटर के माध्यम से जारी हुए थे और खुले क्षेत्र में कैसे पहुंचे।
कलेक्टर ने कहा, “फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
अधिकारियों का कहना है कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये संवेदनशील पहचान पत्र सार्वजनिक स्थान पर कैसे पहुंचे और इसके लिए जिम्मेदार कौन है।





