Royal Hospital के निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 232 मरीजों की हुई जांच

967

Royal Hospital के निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 232 मरीजों की हुई जांच

Ratlam : राॅयल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में मऊ एवं आसपास के क्षेत्र के 232 रहवासियों ने चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया।3 घन्टे चलें शिविर में मऊ एवं आसपास के ग्राम के रहवासियों का 4 डाॅक्टर्स की टीम ने परीक्षण कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया। इस शिविर में विभिन्न उम्र के मरीजों ने अपनी बीमारियों का उपचार प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा करवाया।जहां राॅयल हाॅस्पिटल के डाॅ.शमशूलहक, डॉ.वेद जैन एवं महिला चिकित्सक डाॅ.आशिता ठाकुर व डॉ रुकय्या बुरानी ने परामर्श प्रदान किया।शिविर के मुख्य अतिथि मऊ ग्राम सरपंच विजेंद्र सिंह पंवार,ग्राम सचिव देवराम पाटीदार एवं उपसरपंच दीपक पाटीदार रहें।इस कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता ममता मेहता, सहायिका लीला डामर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पदमा महावर,दीपक बुमेरा एवं मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार आदि सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

शिविर में डॉक्टरों की टीम की ओर से आमजन के लिए विभिन्न बीमारियों का निशुल्क कंसल्टेशन एवं दवाएं वितरण की गईं।इस दौरान शिविर में आने वाले लाभार्थियों का निशुल्क ब्लड प्रेशर,शुगर एवं एस.पी.ओ.2 की सुविधा भी मुहैया करवाई गई।कोरोना महामारी से जागरुकता के लिए मास्क एवं सेनेटाइजर का भी वितरण किया गया।मरीजों को साफ-सफाई से रहने की सलाह दी गई।शिविर में राॅयल हाॅस्पिटल के प्रशासक दिनेश राजपुरोहित, सिस्टर रीतू सिसोदिया,उर्मिला पाटीदार,ड्रेसर जगदीश परमार, संजीत परिहार,दीपेंद्र शर्मा आदि मरीजों के सहयोग के लिए उपस्थित रहें।