भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित 234 निकायों ने नहीं चुकाया 50 करोड़ का बिजली बिल

43

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित 234 निकायों ने नहीं चुकाया 50 करोड़ का बिजली बिल

भोपाल : भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित प्रदेश के 234 निकायों ने तीनो बिजली कंपनियों के पचास करोड़ रुपए के बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है। इसको लेकर बिजली कंपनियों ने इन निकायों को नोटिस थमाया है। इसके बाद इनकी वसूली चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि से समायोजन करके की जा रही है।

इंदौर नगर निगम ने 15 करोड़ 37 लाख 14 हजार 485 रुपए का बिल नहीं दिया है। भोपाल नगर निगम को 6 करोड़ 13 लाख 81 हजार रुपए का बिजली बिल चुकाना है। वहीं ग्वालियर नगर निगम ने 4 करोड़ 37 लाख 92 हजार रुपए का बिजली बिल नहीं दिया है। नगर निगम जबलपुर ने 52 लाख 26 हजार 443 रुपए का बिजली बिल नहीं चुकाया है।

मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल के अंतर्गत 72 निकायों को 16 करोड़ 63 लाख9 हजार 518 रुपए, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर के अंतर्गत 85निकायों को 7 करोड़ 87 लाख 72 हजार 651 रुपए और मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के तहत 77 निकायों को 25 करोड़ 49 लाख 17 हजार 831 रुपए के बिजली बिल का भुगतान करना बाकी है। जब बिजली कंपनियों ने नगरीय निकायों और आयुक्त नगरीय प्रशासन को नोटिस थमाते हुए निकायों के बकाया बिजली बिलों का भुगतान करने को कहा तो बिजली कंपनियों ने चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि से पचास करोड़ रुपए की राशि विद्युत वितरण कंपनियों के खातों से नगरीय निकायों के बकाया बिजली बिलों में से समायोजन करने को कहा है।

नगरीय प्रशासन विभाग ने कहा कि निकायों के बकाया बिलों का समायोजन कर नगरीय निकायों और संचालनालय को सूचित करें।

जिन बड़े निकायों को बिल का भुगतान करना है उनमें सागर नगर निगम में 1 करोड़ 30 लाख रुपए, उज्जैन नगर निगम में 1 करोड़ 36 लाख, देवास नगर निगम को एक करोड़ 30 लाख, बुरहानपुर को एक करोड़ 6 लाख रुपए का बिल चुकाना है। वहीं रतलाम, खंडवा, नागदा, धार, खरगौन, नीमच, खाचरौद, सनावद, बड़वाहा, खातेगांव, राउ, झाबुआ, आलोट, मनासा, सोनकच्छ, राजगढ़, श्यामगढ़, राजपुर,छिंदवाड़ा, दमोह, कटनी, सतना, खुरई, सिंगरौली, पांढुर्ना, धनपुरी, गाडरवाड़ा, नरसिंहपुर, बीना इटावा, बालाघाट, नौगांव, बुढार पर दस लाख रुपए से अधिक बकाया है।