25 cops turns positive in Indore: इंदौर में 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

पुलिस कमिश्नर ने कहा 'जरा भी तबीयत खराब होने पर तत्काल जांच कराएं!'

943

25 cops turns positive in Indore

Indore : शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने जिला प्रशासन की नींद उड़ाकर रख दी है। लगातार मरीज सामने आने पर बेहतर इलाज के लिए होम आइसोलेशन पर फोकस किया जा रहा है। संक्रमण से मंत्री, अफसर, आमजन के बाद अब पुलिस अफसर-कर्मचारी भी चपेट में आ गए हैं।

पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि सोमवार तक जिले के 25 अफसर-कर्मचारी संक्रमित होकर उपचार करवा रहे हैं। उन्होंने सभी अफसरों, कर्मचारियों को आगाह किया कि स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति में तत्काल जांच कराएं। जांच रिपोर्ट से संतुष्ट होने पर ही कार्यस्थल पर पहुंचें। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में 860 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे, जिसमें कुछ संक्रमितों की मौत हो गई थी।

कोविड सेंटर भी तैयार
पुलिस जवानों और उनके परिजन के संक्रमित होने पर उन्हें बेहतर इलाज देना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है। इसे देखते हुए पुलिस कोविड सेंटर को तैयार किया गया है। अधिक मात्रा में अफसर-कर्मचारी संक्रमित निकले तो उन्हें सेंटर में भी भेजा जा सकता है।