25 Vehicles Collided in Pune: पुणे में 25 गाड़ियां टकराईं, 9 लोगों की मौत,टक्कर के बाद गाड़ियों मे लगी भीषण आग, 20 लोग जख्मी, लगा भीषण जाम

1168

25 Vehicles Collided in Pune: पुणे में 25 गाड़ियां टकराईं, 9 लोगों की मौत,टक्कर के बाद गाड़ियों मे लगी भीषण आग, 20 लोग जख्मी, लगा भीषण जाम

पुणे-बेंगलोर नेशनल हाईवे पर हुए हादसे की बड़ी अपडेट
  • दो कंटेनरों की आपस में ज़ोरदार टक्कर, एक कंटेनर में भीषण आग लगी.
  • दुर्घटनाग्रस्त हुए दोनों कंटेनरों के बीच एक चार पहिया वाहन के भी फँसने की ख़बर.
  • हादसे में 9 लोगों की मौत होने की जानकारी है, करीब २०  ज़ख़्मी बताए जा रहे हैं.
  • खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुँचीं है और बचाव एवं आग बुझाने का काम तेज़ी से शुरू कर दिया गया है.
  • दुर्घटना के कारण नैशनल हाईवे पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है और भारी जाम लग गया है.

पुणे:पुणे से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है,पुणे के बाहरी इलाके में नवले ब्रिज के पास गुरुवार शाम एक ट्रक का ब्रेक फेल होने से 20 से 25 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। ट्रक सबसे पहले एक कार से टकराया। कार आगे जा रहे कंटेनर से भिड़ गई और उसमें आग लग गई। ट्रक भी जल गया।

हादसे में कार सवार 5 लोग जिंदा जल गए। ट्रक ड्राइवर समेत 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे में करीब 20 लोग घायल भी हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक हादसा पुणे-नासिक हाईवे पर भोरगांव के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से कंटेनर और ट्रक के बीच दब गई और आग लगने के कुछ सेकेंड में ही लपटों में घिर गई।इस हादसे के बाद पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर यातायात ठप हो गया है. दो कंटेनरों की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. अब आग पर काबू पा लिया गया है. नवले ब्रिज पर हुए इस हादसे के बाद काफी हंगामा हुआ.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। हादसे में घायल हुए सभी लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक और कंटेनर सतारा से पुणे की ओर आ रहे थे। कार इनके बीच फंस गई। हादसे के कारण नवले ब्रिज पर लंबा जाम लग गया है।

c961g5 pune accident major updates 625x300 13 November 25 e1763050356137

ट्रक में आग लगने से इसका ड्राइवर बाहर नहीं निकल सका। लिहाजा उसकी भी जलकर मौत हो गई। पीछे एक यात्री वाहन था, वह भी आग की चपेट में आ गया। उसमें 17-18 लोग सवार थे। सभी घायल हुए हैं। इसके अलावा कुछ कारें और अन्य वाहन भी आपस में टकरा गए।

महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी और मरने वालों के परिवार को 5-5 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया है। सांसद सुप्रिया सुले ने भी हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है।वेंद्र फडणवीस ने एक्स पर लिखे एक पोस्ट में लिखा- पुणे के नवले पुल पर हुए हादसे में कुछ लोगों की मृत्यु की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं पीड़ादायक है.
मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.