25-Year-Old Female Doctor Found Hanging: 25 वर्षीय महिला डॉक्टर फांसी के फंदे पर लटकी मिली

2005
Doctor Found Hanging

25-Year-Old Female Doctor Found Hanging: 25 वर्षीय महिला डॉक्टर फांसी के फंदे पर लटकी मिली

झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट 

झाबुआ: झाबुआ जिला चिकित्सालय में पदस्थ महिला चिकित्सक निशा भायल उम्र 25 वर्ष मेघनगर नाके पर किराए में रूम में गुरुवार रात को फांसी के फंदे पर झूलती मिली।

बताया जा रहा परिवारजनों द्वारा लगातार फोन करने पर जब निशा द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जा रहा था तो परिवार ने निशा के पड़ोस में रहने वाली महिला डॉक्टर को फोन किया। पड़ोस में रहने वाली महिला डॉक्टर ने जब निशा के रूम का दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं आया। बाद में आस पड़ोस के लोगों को बुला कर खिड़की का कांच तोड़ने पर मृतिका निशा फाँसी के फंदे पर झूलती मिली।

Doctor Found Hanging

मूलतः जिले के पेटलावद की रहने वाली डॉक्टर निशा भायल विगत 6 माह से जिला चिकित्सालय में पदस्थ है। फिलहाल पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, परिवार को भी सूचना दे दी गयी है। अभी तक मृतिका के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की स्थिति साफ हो पाएगी।

 

Jaya Kishori’s Marriage: जया किशोरी ने विवाह के लिए चुना अपना वर