सतना से गेहूं, चावल लेकर पैदल CM से मिलने आ रहे 250 किसान

391
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

सतना से गेहूं, चावल लेकर पैदल CM से मिलने आ रहे 250 किसान

भोपाल: सतना जिले के उचेहरा तहसील से करीब ढाई सौ किसान एक सप्ताह की पैदल यात्रा के बाद भोपाल की सीमा पर रुके हैं। ये सभी किसान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपनी जमीन का मुआवजा मांगने के लिए आ रहे हैं जिन्हें सूखी सेवनिया थाने के पास पुलिस ने कल से रोक रखा है। महिलाओं को साथ लेकर आए किसानों में पुलिस की वर्किंग को लेकर गुस्सा भी है क्योंकि एक ओर उन्हें मुआवजे से वंचित किया गया है तो दूसरी ओर पुलिस उन्हें बगैर किसी गलती के भोपाल शहर में जाने से रोक रही है।

सोमवार को सूखी सेवनिया में रुके किसानों ने अपने अधिकार को लेकर नारेबाजी जारी रखी और अधिकारियों से कहा कि वे सीएम से मिलना चाहते हैं। पदयात्रा कर सतना से यहां तक आए इन किसानों का कहना है कि वर्ष 2012 में पावर ग्रिड कम्पनी के अफसरों ने उनकी जमीन का अधिग्रहण किया था और तब से लेकर अब तक मुआवजा नहीं दिया। मुआवजे की मांग को लेकर ये कई बार टावर में चढ़कर अपना विरोध भी जता चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जमीन छिन जाने से अब किसानों को फसल उगाने के लिए भूमि नहीं है। इनका कहना है कि जमीन भी चली गई और पैसा भी नहीं दे रहे हैं। इसलिए सीएम चौहान से मिलकर अपनी व्यथा बताएंगे और मुआवजा दिलाने की मांग करेंगे। दूसरी ओर सुरक्षा कारणों से पुलिस कोई कारण बताए बिना उन्हें वहां रोके हुए है। इसलिए किसानों में गुस्सा भी है।