HMPV Havoc in China : चीन में 5 साल बाद फिर कोरोना जैसे HMPV वायरस का कहर, अस्पतालों में भीड़ बढ़ी!

कोरोना के खतरों को भी चीन ने छुपाया था, इस बार भी वही कर रहा!

331
HMPV Havoc in China

HMPV Havoc in China : चीन में 5 साल बाद फिर कोरोना जैसे HMPV वायरस का कहर, अस्पतालों में भीड़ बढ़ी!

New Delhi : चीन में इन दिनों ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) तेजी से फैल रहा है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा कि चीन ने आपातकाल की स्थिति घोषित की है, पर इसकी पुष्टि नहीं हुई। कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद दुनिया पर एक और खतरनाक वायरस का खतरा मंडरा रहा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो में दावा किया जा रहा कि वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण अस्पताल और श्मशान घाटों में भीड़ है।

Also Read: Kissa-A-IAS: Mandar Patki: 8 वीं में IAS बनने का सपना देखा,पहले अटेम्प्ट में ही बिना कोचिंग पूरा कर दिखाया!

ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में अस्पतालों में भीड़ दिखाई दे रही है। ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं। दावा किया जा रहा है कि इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइक्रोप्लाज़्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरस फैल रहे हैं।

images 2025 01 06T102353.312

कोविड की स्थिति से समानता
एचएमपीवी वास्तव में फ्लू जैसे लक्षण पैदा करने के लिए जाना जाता है और यह कोविड-19 जैसे लक्षण भी दिखा सकता है। वायरस के फैलने के साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी हालात पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं। कोविड के साथ इसकी तुलना इसलिए भी की जा रही है, क्योंकि चीन में वर्तमान स्थिति 5 साल पहले की तरह ही है। कोविड के समय भी चीन ने इस खतरनाक वायरस के प्रभावों को दुनिया से छुपाया था और अब भी ऐसा किया जा रहा है।

Also Read: When Tiger Ran: जब गांव के खेतों में बाघ ने लगाई दौड़, ग्रामीणों में मचा हड़कंप!

चीन के रोग नियंत्रण प्राधिकरण ने कहा कि वह अज्ञात मूल के निमोनिया के लिए एक निगरानी प्रणाली का संचालन कर रहा है। इसमें सर्दियों के दौरान कुछ सांस संबंधी रोगों के मामलों में वृद्धि होने की आशंका है। निगरानी प्रणाली स्थापित करने के कदम का उद्देश्य अधिकारियों को अज्ञात खतरों से निपटने के लिए प्रोटोकॉल स्थापित करने में मदद करना है। पांच साल पहले जब कोविड-19 का कारण बनने वाला नया कोरोना वायरस पहली बार सामने आया था, तब पुख्ता तैयारियां नहीं थीं, इसलिए इस बार पूरी गंभीरता बरती जा रही।